Science, asked by ar9352208, 6 months ago

आधुनिक आवर्त सारणी एवं मेंडलीफ मेंडलीफ की आवर्त सारणी में अंतर लिखिए ​

Answers

Answered by bhargavaditya49
14

Answer:

मेंडलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्वों को उसके परमाणु द्रव्यमान अर्थात भार के अनुसार व्यवस्थित किया था तथा मोसले ने अपने आवर्त सारणी में तत्वों को उसके परमाणु क्रमांक के अनुसार व्यवस्थित किया है यही उसका मुख्य अंतर है और विभिन्न अंतर भी हैं

Answered by Rubaid770381khan
2

मेंडलीफ की आधुनिक आवर्त सारणी तत्वों के भौतिक तथा रासायनिक गुण इन के परमाणु द्रव्यमान के आवर्ती फलन है मेंडलीफ की आवर्त सारणी तत्व के रासायनिक गुण धर्म पर आधारित है इसमें आठ ऊर्ध्वाधर स्तंभ है जिन्हें समूह कहते हैं तथा क्षेत्रीय पंक्तियां हैं जिन्हें आओ आवर्त कहते हैं

आधुनिक आवर्त सारणी

तत्व के परमाणु द्रव्यमान की तुलना में उसका परमाणु संख्या अधिक आधारभूत गुणधर्म है

आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार तत्व के गुणधर्म उसकी परमाणु संख्या का आवर्त फलन होते हैं

Similar questions