Science, asked by tvfaisal9778, 11 months ago

आधुनिक आवर्त सारणी में कैल्सियम (परमाणु-संख्या 20) के चारों ओर 12, 19, 21 तथा 38 परमाणु-संख्या वाले तत्व स्थित हैं। इनमें से किन तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म कैल्सियम के समान हैं?

Answers

Answered by nikitasingh79
4

उत्तर :

कैल्सियम (परमाणु-संख्या 20) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,8,8,2  

परमाणु-संख्या 12 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,8,2

परमाणु-संख्या 19 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,8,8,1

परमाणु-संख्या 21 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास= 2,8,8,3

परमाणु-संख्या 38 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास=2,8,18,8,2

इलेक्ट्रॉनिक विन्यासों से स्पष्ट है कि परमाणु क्रमांक 12 तथा 38 वाले तत्व के वाह्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन स्थित है जो कैल्शियम के विन्यास से समानता रखते हैंअतः परमाणु क्रमांक 12(Mg) तथा 38(Sr) के भौतिक व रासायनिक गुणधर्म कैल्सियम (परमाणु-संख्या 20)  के समान होंगे।

आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions