आधुनिक आवर्त सारणी में कैल्सियम (परमाणु-संख्या 20) के चारों ओर 12, 19, 21 तथा 38 परमाणु-संख्या वाले तत्व स्थित हैं। इनमें से किन तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुणधर्म कैल्सियम के समान हैं?
Answers
Answered by
4
उत्तर :
कैल्सियम (परमाणु-संख्या 20) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,8,8,2
परमाणु-संख्या 12 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,8,2
परमाणु-संख्या 19 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास = 2,8,8,1
परमाणु-संख्या 21 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास= 2,8,8,3
परमाणु-संख्या 38 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास=2,8,18,8,2
इलेक्ट्रॉनिक विन्यासों से स्पष्ट है कि परमाणु क्रमांक 12 तथा 38 वाले तत्व के वाह्य कक्ष में दो इलेक्ट्रॉन स्थित है जो कैल्शियम के विन्यास से समानता रखते हैं । अतः परमाणु क्रमांक 12(Mg) तथा 38(Sr) के भौतिक व रासायनिक गुणधर्म कैल्सियम (परमाणु-संख्या 20) के समान होंगे।
आशा है कि यह उतर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
English,
7 months ago
Hindi,
1 year ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago