आधुनिक भारत में बाल श्रमिकों का भविष्य
Answers
Answer:
बाल मजदूरी और शोषण के अनेक कारण हैं जिनमें गरीबी, सामाजिक मापदंड, वयस्कों तथा किशोरों के लिए अच्छे कार्य करने के अवसरों की कमी, प्रवास और इमरजेंसी शामिल हैं। ये सब वज़हें सिर्फ कारण नहीं बल्कि भेदभाव से पैदा होने वाली सामाजिक असमानताओं के परिणाम हैं। बच्चों का काम स्कूल जाना है न कि मजदूरी करना।कहा कि बाल श्रम रोकना केवल श्रम विभाग का ही कार्य नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज का दायित्व भी है। इसे सिर्फ जनजागरण और जागरूकता के जरिए ही रोका जा सकता है। उन्होंने इसके लिए स्कूली बच्चों के, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित इस कार्य में लगे एनजीओ को रैलियों और गोष्ठियों के जरिए जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है।
Explanation:
Answer:
ये मशीनें वयस्क श्रमिकों के काम करने के लिए होती है, बच्चों के लिए नहीं। बच्चों के लिए बोझा उठाने की क्षमता निर्धारित नहीं की गई। उनके विशेष विषाक्त्त तथा रसायनों जैसे सीसा तथा सिंथेटिक बुरादा इत्यादि के प्रभावों से रुग्न होने की आशंका ज्यादा होती है।