आधुनिक फैशन का बच्चों पर प्रभाव विषय पर दो महिलाओं के बीच बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
Answers
Answer:
आधुनिक फैशन का बच्चों पर प्रभाव विषय पर दो महिलाओं के बीच बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए।
पहली महिला : बहन, आजकल के फैशन कहना ही क्या। फैशन के नाम पर फूहड़ ताहि पड़ता दिखाई देती है।
दूसरी महिला : सही कह रही हो बहन, मेरे बच्चे ऐसे उलटे सीधे कपड़े पहनते हैं कि मुझे उन्हें टोकना पड़ता है। मुझे बड़ा अजीब लगता है। बच्चे समझाने से मानते नहीं।
पहली महिला : हाँ, यह उल्टे सीधे फैशन का बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता जा रहा है। अब उन्हें यह परवाह नहीं रही कि किसके सामने और तहसील जगह पर कैसे कपड़े पहने चाहिए।
दूसरी महिला : कपड़ों से हमारे व्यक्तित्व की झलक प्रकट होती है। बच्चे यह नहीं सोचते कि वह ढंग के शालीन कपड़े पहनेंगे तो उनका अलग प्रभाव पड़ेगा। वे फैशन के रंग में बेहतर कुछ भी उल्टा सीधा पहन लेते हैं। ना तो वह यह परवाह करते कि हमें अपने घर के बड़ों के सामने किस तरह रहना चाहिए।
पहली महिला : हाँ, बहन सही कह रही हो बच्चों को समझाओ तो वह हम लोगों को पिछड़ा हुआ बोलते हैं और हमें हमारी पुरानी सोच के लिए ताने देते हैं।
दूसरी महिला : पता नहीं, यह उल्टे सीधे फैशन हमारे बच्चों को किसको ले जाएंगे।
#SPJ2
Learn more:
https://brainly.in/question/55666929
हिन्दी परीक्षा पर चर्चा करते हुए मीना और रीना सखियों के बीच का संवाद लिखे।
https://brainly.in/question/54884446
'संसार पुस्तक है' पर चर्चा करते हुए दो मित्रों के मध्य बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।