Hindi, asked by palliwartrupti84, 1 month ago

आधुनिक फैशन के लाभ और हानि दोनों को बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mrityunjaysharmaujha
1

Answer:

125 , विकासनगर ,

लखनऊ -15

दिनांक : 06/02/2021

प्रिय रजनी ,

कैसी हो ? आशा करती हूँ कि तुम स्वस्थ्य व सुमंगल होगी .कल ही पिता जी का पत्र प्राप्त हुआ , जिससे घर का समाचार प्राप्त हुआ .उन्होंने तुम्हारे बारे में जानकारी देते हुए बहुत ही निराशा प्रकट की है तुम आजकल पढाई -लिखाई में ध्यान न लगाकर फैशन में ध्यान देने लगी हो . रजनी , हो सकता है कि तुम्हारा मन बनाव - श्रृंगार में अधिक रमता हो , लेकिन पिता जी की आमदनी इतनी अधिक नहीं है कि महीने में दो बार हमलोगों को नए कपड़े खरीद सके .कपड़े पुराने भी साफ़ सफाई करके पहने जा सकते हैं .बाज़ार में महंगे कॉस्मेटिक समान न खरीद कर कम दाम के समान ख़रीदे जा सकते हैं अतः बेकार के पैसे न बर्बाद करने में भी तुम्हारी भलाई है .

बहन , मेरी सलाह यही है कि तुम इन बेकार के बनाव श्रृंगार के पीछे समय न बर्बाद करके अपना समय पढाई -लिखाई में लगाओ . यदि तुम परीक्षा में अच्छे अंक लाओगी तो जीवन उज्जवल होगा .अच्छे अंक लाकर अपना लक्ष्य साकार करो .बनाव - श्रृंगार के लिए तो पूरा जीवन पड़ा है .आशा करती हूँ कि तुम मेरे पत्र का निहतार्थ समझ कर अपने लक्ष्य की ओर ध्यान लगाओगी .तुम्हे ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद .

तुम्हारी बड़ी बहन

राम्या सिंह

Answered by sharungbamkarnajit
0

Answer:

okfjshtdhf,hjb,jmhhgfhdhcmhbv,bnjgchcjg

Similar questions