'आधुनिक हिन्दी काव्य-सरिता' के संपादक
कौन हैं ?
Answers
'आधुनिक हिन्दी काव्य-सरिता' के संपादक : - उमेशचन्द्र मिश्र 'शिव' हैं ।
जब दूसरे विश्वयुध्द के बाद पूरे विश्व में निराशा तथा अवसाद फैल गई थी । उस समय हिंदी काव्य पर इसका प्रभाव पड़ा। तब 'अज्ञेय' ने 1943 में 'तार सप्तक' लिखी । जिसके बाद हिंदी कविता में प्रयोगवादी और कविता के आधुनिक युग की शुरुआत हुई । हिंदी काव्य सरिता में दुर्बोधता, निराशा, कुंठा, वैयक्तिकता और छंदहीनता का आपेक्ष था। यह नयी रुचि का भी प्रतिबिंब सिद्ध हुई । इस धारा के मुख्य कवि अज्ञेय, गिरिजाकुमार माथुर, प्रभाकर माचवे, भारतभूषण अग्रवाल, शमशेर बहादुर सिंह, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना,कुंवर नारायण,
और केदार नाथ सिंह है ।
आगे चलकर प्रबंध काव्य और मुक्तक काव्य में हिंदी कविता ने सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की। कविता में नये-नये प्रयोग ने हिंदी काव्य की जीवनी-शक्ति और स्फूर्ति को पूरा किया।
For more questions
https://brainly.in/question/17612958
https://brainly.in/question/38659174
#SPJ3