Hindi, asked by bbbbbbbbb6028, 1 year ago

आधुनिक जीवन में मोबाइल पर अनुच्छेद लिखिए

Answers

Answered by KrystaCort
111

आधुनिक जीवन में मोबाइल |

Explanation:

आधुनिक जीवन में मोबाइल फोन ना केवल एक संचार का माध्यम रह गया है बल्कि यह एक आदत की वस्तु बन गया है। दिन पर दिन बढ़ते मोबाइल फोनों की संख्या और पहुंच ने लोगों को इसका आदी बना दिया है।  

मोबाइल फोन का आज हर क्षेत्र में उपयोग किया जाता है जैसे इसे शिक्षा सूचना और मनोरंजन के उपयोग में लाया जाता है। आज हम मोबाइल फोन और इंटरनेट के माध्यम से ना केवल विश्व के किसी भी कोने में बैठे लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं बल्कि उन तक आसानी से पहुंच भी सकते हैं। मोबाइल फोन में विभिन्न एप्लीकेशन के जरिए हम किसी भी जानकारी का आसानी से पता लगा सकते हैं।  

हालांकि मोबाइल फोन मानव जाति के लिए एक वरदान साबित हुआ है परंतु हर सिक्के के दो पहलुओं की तरह है इसके भी कुछ दुष्परिणाम अवश्य हैं।  जैसे कि आज मोबाइल फोन के कारण ही लोगों की गुप्त सूचनाएं चोरी हो जाती है इसके साथ ही लोगों के डिजिटल हो जाने के कारण उनके बैंक अकाउंट में से पैसे भी निकल जाते हैं। तो हर वस्तु की तरह मोबाइल फोन के भी कुछ लाभ और कुछ हानियां है।

और अधिक जानें :

सपने में रोबोट से मुलाकात

brainly.in/question/14332744

Answered by himanisingla2705
3

Answer:

आधुनिक जीवन में इसका बहुत प्रयोग होता है।

Similar questions