Hindi, asked by sethrama9494, 9 months ago

आधुनिक जीवन और बढ़ता मानसिक तनाव anuched​

Answers

Answered by bhardwajansh2006
2

युवाओं में बढ़ता मानसिक तनाव इस दृष्टि से चिंताजनक है कि कई बार वह तनाव से मुक्ति पाने के लिए मौत को भी गले लगाने से नहीं चूकते। जरा सी नाराजगी, सहनशक्ति का अभाव, घरेलू कलह तथा भावनाओं में बहकर खुदकुशी जैसे कदम उठाना युवाओं में अब कोई नई बात नहीं रह गई है। पिछले तीन दिनों में जम्मू संभाग में तीन युवाओं द्वारा खुदकुशी कर लिया जाना इस बात का द्योतक है। विगत दिवस जम्मू के सतवारी इलाके में एक ऑटो रिक्शा चालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व जीवन नगर इलाके में भी इन्हीं परिस्थितियों में युवक का शव घर में झूलता हुआ मिला था। प्रतिस्पर्धा के इस युग में हर व्यक्ति की कोशिश होती है कि वह किसी मुकाम तक पहुंचे। असफल रहने पर उनमें कुंठा इस कदर हावी हो जाती है। कई मामलों में बेरोजगारी, गरीबी व घरेलू कलह भी एक कारण होता है। लेकिन इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या जैसा कदम उठाना कोई हल नहीं है। परेशानियों का नाम ही जिंदगी है। रात के बाद उजियारा यही जिंदगी का सच है। समाज को तनाव मुक्त बनाने के लिए माता-पिता का यह दायित्व बनता है कि बच्चों को उतना ही स्नेह दें जिसमें वह बिगड़ें न। इसके अलावा बच्चों की संगत पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कई बार अपेक्षाओं पर खरा न उतरने पर छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते है। प्रतिस्पर्धा के इस युग में माता-पिता की बच्चों के प्रति अपेक्षाएं बढ़ी हैं जो गलत हैं। माता-पिता को भी समझना होगा और उन पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव बनाने से बेहतर होगा कि बच्चे को अपना भविष्य स्वयं चुनने दें। यह खुशी की बात है कि पिछले कुछ वर्षो से विद्यार्थियों की सोच में काफी बदलाव आया है और अब वह केवल डॉक्टर व इंजीनियर ही नहीं बनना चाहते बल्कि उनका लक्ष्य इससे भी काफी आगे है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए उम्र कभी भी आड़े नहीं आती। ऐसे में युवा जिंदगी में असफल भी रहते हैं तो उनमें हीन भावना नहीं आनी चाहिए। सत्त प्रयासों से ही कामयाबी आपके कदम चूमती है।

Answered by ameenakhan30b
0

Explanation:

इसमें मानसिक तनाव से बचने के टिप्स दिए गए। ... गौरी गुहा ने मानसिक तनाव के प्रमुख कारणों और लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली और दूषित खाद्य पदार्थ मानसिक समस्याओं के कारण हैं।

Similar questions
Math, 9 months ago