Hindi, asked by varshapatidarvarshap, 5 hours ago

आधुनिक काल के द्वितीय युग का नाम लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

आधुनिक काल के द्वितीय युग को ‘द्विवेदी युग’ के नाम से जाना जाता है।

आधुनिक कविता का दूसरा चरण सन 1903 से 1916 के बीच की अवधि का माना जाता है, जिसे ‘द्विवेदी युग’ के नाम से जाना जाता है। इस काल को एक अन्य नाम जागरण-सुधार काल भी कहा जाता है।

द्विवेदी युग के प्रमुख कवियों में ब्रजभाषा के कवि सत्यनारायण कविरत्न, जगन्नाथदास रत्नाकर, किशोरी लाल गोस्वामी, जगन्नाथ प्रसाद भानु, शिव संपत्ति आदि के नाम प्रमुख रहे। वहीं राष्ट्रीय धारा के प्रमुख कवियों में मैथिलीशरण गुप्त, रामनरेश त्रिपाठी, राय देवी प्रसाद पूर्ण, नाथूराम शर्मा शंकर, अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, श्याम नारायण पांडे, उदय शंकर भट्ट, द्वारका प्रसाद मिश्र, बलदेव प्रसाद मिश्र, प्रताप नारायण पुरोहित आदि के नाम प्रमुख हैं।

Similar questions