Hindi, asked by parveenrana34101616, 1 month ago

*"आधुनिक काल में कई ऐसे कवि और लेखक हुए जिन्होंने अपने जीवन के आखिरी क्षणों में लेखन के क्षेत्र में कलम तोड़ दी थी।" वाक्य में प्रयोग हुए मुहावरे का अर्थ बताइये।*

1️⃣ अंतिम रचना करना
2️⃣ अधूरी रचना
3️⃣ लिखना छोड़ देना
4️⃣ बहुत अच्छा लिखना​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर होगा...

➲ बहुत अच्छा लिखना

कलम तोड़ना मुहावरे का अर्थ है कि बहुत अच्छा लिखना।

जब कोई साहित्याकार जैसे कवि या लेखक कोई बहुत अच्छी रचना करता है और लोग उसकी रचना को खूब पसंद करते हैं, तब ऐसा कहा जाता है कि उसने कलम तोड़ दी। अर्थात उसने ऐसी कृति की रचना की जिसने जिसका कोई जवाब नहीं।

आधुनिक काल में कई ऐसे कवि और लेखक हुए जिन्होंने अपने जीवन के आखिरी चरण में ऐसी यादगार और अद्भुत रचनाएं की यानी उन्होंने लेखन के क्षेत्र में कलम तोड़ी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions