आधुनिक किसान और पारंपरिक किसान इन दोनों के बीच खेती इस विषय पर संवाद लिखिए
Answers
आधुनिक किसान और पारंपरिक किसान इन दोनों के बीच खेती इस विषय पर संवाद
आधुनिक किसान : हीरा भाई बताओ क्या चल रहा है, खेती का कम कैसा चल रहा है|
पारंपरिक किसान: क्या बताऊ मनोज भाई जब से आधुनिक चीज़े आ गई हम लोगों की खेती कहाँ हो रही है|
आधुनिक किसान : भाई , तुम्हें पता नहीं की आज सरकार हम किसानों की कितनी मदद कर रही है, हमें बैंक से कृषि पर लोन मिल रहा है , हम उससे मशीने खरीद सकते है |
पारंपरिक किसान: क्या ,सच्च कह रहे हो भाई ?
आधुनिक किसान : हाँ सच कह रहा हूँ , कृषि के बारे के और जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार प्रशिक्षण भी दे रही है और बहुत सिखा रही है |
पारंपरिक किसान: मुझे भी बताना मैं भी जाऊंगा | हमारे तो बहुत हाल ठीक नहीं है , कुछ अनाज नहीं बच पाता है , कभी आवारा पशु खा जाते है कभी यह कीड़े कहा जाते है|
आधुनिक किसान : अब तो सब कुछ आसान हो गया है , खेती करना भी आसान है सरकार बहुत मदद करती है|
पारंपरिक किसान: हमें सब कुछ मौसम के हिसाब से चलना पड़ता है| हमारे पास कहाँ मशीने जो सब काम जल्दी से हो जाए | हमें तो हाथों से सभी काम करने पड़ते है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/14667994
जन धन योजना मे बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन कीजिए ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
https://brainly.in/question/6456261
Pita aur putra ke bech paryavaran sanrakshan par samvad 10 lines only