Hindi, asked by arathi8457, 10 months ago

आधुनिक किसान और पारंपरिक किसान इन दोनों के बीच खेती इस विषय पर संवाद लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
1

आधुनिक किसान और पारंपरिक किसान इन दोनों के बीच खेती इस विषय पर संवाद

आधुनिक किसान : हीरा भाई बताओ क्या चल रहा है, खेती का कम कैसा चल रहा है|

पारंपरिक किसान:  क्या बताऊ मनोज भाई जब से आधुनिक चीज़े आ गई हम लोगों की खेती कहाँ हो रही है|

आधुनिक किसान :  भाई , तुम्हें पता नहीं की आज सरकार हम किसानों की कितनी मदद कर रही है, हमें बैंक से कृषि पर लोन मिल रहा है , हम  उससे मशीने खरीद सकते है |

पारंपरिक किसान:  क्या ,सच्च कह रहे हो भाई ?

आधुनिक किसान :  हाँ सच कह रहा हूँ , कृषि के बारे के और जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार प्रशिक्षण भी दे रही है और बहुत सिखा रही है |

पारंपरिक किसान:  मुझे भी बताना मैं भी जाऊंगा | हमारे तो बहुत हाल ठीक नहीं है , कुछ अनाज नहीं बच पाता है , कभी आवारा पशु खा जाते है कभी यह कीड़े कहा जाते है|

आधुनिक किसान : अब तो सब कुछ आसान हो गया है , खेती करना भी आसान है सरकार बहुत मदद करती है|

पारंपरिक किसान: हमें सब कुछ मौसम के हिसाब से चलना पड़ता है| हमारे पास कहाँ मशीने जो सब काम जल्दी से हो जाए | हमें तो हाथों से सभी काम करने पड़ते है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14667994

जन धन योजना मे बचत को बढ़ावा देने के लिए बैंक कर्मी तथा ग्रामीण के मध्य संवाद लेखन कीजिए ।​

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/6456261

Pita aur putra ke bech paryavaran sanrakshan par samvad 10 lines only

Similar questions
Science, 5 months ago