आधुनिक कवित्री अंकिता सिंह की एक प्रोफाइल बनाएं और उनकी एक प्रसिद्ध कविताएं लिखिए और याद भी कीजिए
Answers
Answered by
1
अंकिता सिंह
(जनवरी २०१७)
कविता :
पथ पर अब मेरा रुकना मना है!!
पंथ पंकिल,दुरूह,दुर्गम दिख रहा है,
प्रागल्भ्य नव प्रारब्ध जैसे लिख रहा है,
और निर्भीक बन उठते कदम
जब जब लगा कोहरा घना है!
कर्म पथ पर अब मेरा रुकना मना है!!
परिताप पारावार एक बार पार कर लिया,
उसके उभरते ज्वार को स्वीकार मैंने कर लिया,
क्यों डरूं अब उस पुलिन से
जो उथले उदक से सना है!
कर्म पथ पर अब मेरा रुकना मना है!!
कोई पंथी इस राह संग आये न आये,
यह गति यह चाल सबको भाये न भाये,
ईश्वर का चुना यह पथ
मेरे लिए ही बस बना है!
कर्म पथ पर अब मेरा रुकना मना है!!
अंकिता सिंह
(दिसम्बर २०१६)
Attachments:
Similar questions