आधुनिक कवित्री अंकिता सिंह की एक प्रोफाइल बनाएं और उनकी एक प्रसिद्ध कविताएं लिखिए और याद भी कीजिए.
please help kro faltu kay message mat krna but answer betha dho
Answers
Answer:
अंकिता सिंह (कवित्री)
अंकिता सिंह आज के नए कवियों में बहुत लोकप्रिय हैं। उनकी शायरी ऐसी है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उन्हें खूब पसंद आती है. उनका पूरा नाम अंकिता सिंह राठौर है । उनका जन्म बिहार के गया में हुआ था। उन्होंने 2008 में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की और उसके बाद बैंगलोर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग में व्याख्याता के रूप में काम करना शुरू कर दिया। उनके पति का नाम धीरेंद्र लोढ़ा है और उनकी शादी 17 जून 2001 को हुई थी।
2019 में आजतक का कवि सम्मेलन हुआ। जहां उन्होंने पुलवामा अटैक पर एक कविता कही जो लोगों को खूब पसंद आई। इसके अलावा अंकिता सिंह एक बहुत अच्छी बेकर, पेंटर और डांसर भी हैं। अंकिता सिंह की लोकप्रियता से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके कई शो दुबई, अमेरिका और मलेशिया जैसे देशों में हो चुके हैं. वह ध्यान और अध्यात्म में बहुत रुचि रखती है। उसे जानवरों से बहुत लगाव है।
कविता :-
क्यों रुका तू भयभीत होकर आज अपनी हार से?
जब है सजा इतिहास तेरा विजयश्री के प्यार से,
तेरी पिछली जीत का
हर किस्सा बेमिसाल है!
भूल जा कि ये हुआ और वो हुआ ही नहीं,
कोस मत खुद को कि मैंने ये किया नहीं सही,
रात के बुझे दीयों पर
कब सुबह को मलाल है!
राह में हो बिछे शूल कितने अनगिनत,
हिम्मत हो तो मुश्किलें खुद ही जाती सिमट,
संघर्ष उन सबने किया
जो दिख रहे खुशहाल हैं!
छोड़ मत जीना कि जब तक सांस तेरी चल रही,
सुबह से जा मिलेगी रात जो अब ढल रही,
रोके उगता सूरज कोई
किसकी कहाँ मज़ाल है!
शक करेंगे काबिलियत पर कुछ लोग आस पास के,
और सीधा वार होगा तेरे आत्मविश्वास पे,
जीत से मुँह सिल दो उनके
जो उठा रहे सवाल हैं!