Hindi, asked by damage6691, 1 year ago

आधुनिक परिधान.के संबंध मे दो छात्रा के बीच संवाद

Answers

Answered by nispruhi
25

(दो सहेलियां  मॉल मिलती है सोना और मोना)

मोना : सोना, तुमने आजकल के कपड़े के ट्रेंड देखे ?

सोना: नहीं मोना, क्यों क्या चल रहा है ?

मोना : आजकल फिश स्कर्ट  बहुत प्रसिद्ध है l

सोना: अच्छा उसमें क्या नई बात है ?

मोना : फिश स्कर्ट ऊपर से थोड़ा मोटा होता है और जैसे जैसे नीचे जाता है वैसे वैसे टाइट हो जाता है l

सोना : और कौन से कपड़ों के ट्रेंड है?

मोना : मेरे मन में एक और है उसको सब पेंसिल स्कर्ट बुलाते हैं l

सोना : पेंसिल स्कर्ट !

मोना : जी हां .........पेंसिल स्कर्ट l पेंसिल स्कर्ट की विशेषता यह है कि वह भी फिश कट जैसा होता है परंतु वह घुटनों से ज्यादा लंबा नहीं होता l

सोना : वाह ! हर दिन इतने सारे नए कपड़ों के ट्रेंड निकल आते हैं मैं भी अपना ट्रेन की शुरुआत करूंगी l

मोना : क्या मैं भी तुम्हारी सहायता कर पाऊंगी ?

सोना : जी हां हम दोनों साथ मिलकर ट्रेंड बनाएंगे l

dhanyavad

Similar questions