Hindi, asked by varshithkanni5292, 3 months ago

आधुनिक संचार के साधनों का लाभ व हानि बताईए

Answers

Answered by shishir303
53

आधुनिक संचार के साधनों का लाभ व हानि इस प्रकार हैं...

लाभ...

  • संचार के साधनों जैसे मोबाइल, टीवी, फोन, इंटरनेट आदि से अब दूरियां कम होने लगी हैं और संसार एक वैश्विक गाँव में तब्दील हो गया है, यानी हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति से संपर्क करना पल भर का कार्य रह गया है।
  • आधुनिक संचार की सहायता से किसी भी संदेश को सेकंड भर में हजारों मील दूर पहुंचाया जा सकता है।
  • आधुनिक संचार ज्ञान और जानकारी का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।

हानि...

  • आधुनिक संचार के साधनों से स्वास्थ्य के लिये समस्तायें पैदा हो सकती हैं। मोबाइल के रेडियेशन स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हैं।
  • आधुनिक संचार के साधनों से आँख, कान, दिमाग आदि की अनेक समस्यायें पैदा होती हैं, क्योंकि लगातार टीवी, लैपटॉप या मोबाइल पर देखते रहने से आँखों को नुकसान पहुँचता है, तो मोबाइल या फोन पर लगातार बात करते रहने से कान बहरेपन की समस्यायें हो सकती हैं।
  • आधुनिक संचार के साधनों ने लोगो को अन्तर्मुखी कर दिया है, और लोग अपने संचार उपकरणों पर ही अधिक व्यस्त रहते हैं, जिससे लोगों में सामाजिकता कम होने लगी है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by poorna3331
1

Answer:

adunic san har kr hani in hindi

Similar questions