आधुनिक संचार के साधनों के नाम व उनके
गुण-अवगुण
Answers
Answer:
आधुनिक संचार गुण
आज के समय में संचार ने आधुनिक साधनों का आविष्कार कर लिया है | संचार के माध्यम से आज मनुष्य के जीवन में कुछ आसन हो गया है |
जन संचार के माध्यम से रेडिओ , सिनेमा , समाचार पत्र , किताबें आदि से सब को बहुत लाभ हो गया है|
मिडिया की सहायता से घर पर ही सब खबर मिल जाती है |
कंप्यूटर के आविष्कार के बाद इस क्षेत्र में प्रतिदिन नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। संचार जगत में ‘ई-मेल’ की लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है । ।
संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं। संचार के माध्यम से हम संदेश को देश-विदेश दूर-दूर तक भेज सकते है | संचार के माध्यम से सूचना आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकते है |
ई-मेल के उपयोग या इससे होने वाले लाभ बहुआयामी हैं । संचार के क्षेत्र में ‘विडियो कांफ्रेंसिंग’ भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है । इसके माध्यम से दो या दो से अधिक व्यक्ति एक दूसरे से मीलों दूर रहकर भी आपस में बातचीत कर सकते हैं।
भारत में आज जितनी भी भाषाएं बोली जाती हैं, भाषा और संचार के माध्यम से देश बहुत प्रगति हुई है |
मोबाइल फोन संचार का प्रयोग माध्यम के लिए , साथ ही वह घड़ी, टोर्च, संगणक, कैमरा, संस्मारक, रेडियो, खेल, मनोरंजन आदि|
आधुनिक संचार अवगुण
विद्यार्थी मोबाइल फोन स्कूल लेकर जाते है , जो की सबसे गलत बात है | छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल फोन में लगे रहते है , जिसके कारण बच्चे बिगड़ जाते है और यह बहुत दुःख की बात है | बहुत सारे लोग मोबाइल फोन के जरिए गलत काम भी करते है | बच्चे तो सारा-सारा दिन फोन पर बाते करते है , और पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते , और बार-बार फेल हो जाते है जिसके कारण परिवार वालो को दुःख का सामना करना पड़ता है | जैसे कई लोग सेल्फी लेते ध्यान नहीं देते और गिर जाते है| कुछ विद्यार्थी गेम्स , चैट पर लगे रहते है , विडोस देखते है जिससे उनके दिमाग में फर्क पड़ता है जिसके कारण बिगड़ जाते है |
आधुनिक संचार के साधनों के कारण पारिवारिक जीवन खत्म हो गया है | किसी के पास समय ही नहीं है , आपस में मिलने का सब मोबाईल में बात करते है |