Hindi, asked by mujeebuddin38, 8 months ago

आधुनिक समाज में हंसता कारीगरों का क्या महत्व है​

Answers

Answered by monishathakur2004
1

Explanation:

आधुनिक समाज में हस्त कारीगरों को बहुत महत्व दिया जाने लगा है। आज एक पढ़े-लिखे व्यक्ति से ज्यादा यह लोग कमा रहे हैं क्योंकि जो कला इनके पास है वह बहुत पसंद की जाने लगी है।

जो कारीगरी साधारण व्यक्ति कर सकता है, वह भी करने के लिए उसके पास समय नहीं है । अब सामान्य परिवारों में बच्चों को इन सब कलाओं को सिखाने की ओर ध्यान दिया जाता है और स्कूलों में भी सिखाये जाने के ढंग बदल चुके हैं।

पहले परिवारों में लड़कियों को जो सिलाई -बुनाई या अन्य कलाएं सिखाई जाती थी उनका स्थान कंप्यूटर, ड्राइविंग और ट्यूशन कक्षाओं ने ले लिया है। यही हाल परिवारों में लड़कों का भी है। लड़के पहले पढ़ाई के अतिरिक्त और कई कलाओं में माहिर होते थे पर अब उनके पास भी समय नहीं रह गया है।

पहले जो हुनर ग्रामीणों की पहचान माने जाते थे अब उनको पूरा संसार पसंद कर रहा है। ऐसे में हस्त कारीगरों को पहले से अधिक काम मिल रहा है और लोग इन्हें सम्मान भी देते हैं।

Similar questions