Hindi, asked by Avani2007, 1 year ago

आधुनिक तकनीक से वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है pls answer
Vaad vivaad
Hindi debate

Answers

Answered by Anonymous
24

Answer:

आधुनिक तकनीक से वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है

यह कथन बिल्कुल सत्य है।

क्योंकि इस भीड़भाड़ और शोरगुल की जिंदगी में कोई पर्यावरण की तरफ मुड़कर नहीं देखता । सब अपने जीवन में इस प्रकार व्यस्त हैं। जैसे कोई बच्चा अपनी खिलौने में।

इस आधुनिकता में और तकनीक से भरे वर्तमान का युग। जिसमें अगर हम पर्यावरण के संरक्षण करना भी चाहें तो चाह कर भी नहीं कर पाएंगे । क्योंकि दिन प्रतिदिन हमारी जनसंख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है की संसाधन कम पड़ रहे हैं। सारे संसाधन अपने अंतिम कगार पर खड़े हैं। इतनी तकनीक आ गई है की मानव कोई श्रम करना नहीं चाहता। सारा काम आधुनिक ढंग से किया जाता है। जिसमें तकनीक की मदद ली जाती है। हम आज इतने मशीनें बनाते हैं और वह खराब हो जाती है , तो हम उसे फेंक देते हैं। फेंकते फेंकते हमारे पास इतना कचरा हो गया है। जिसका कोई निवारण नहीं।

हम अपनी वायुमंडल में मानव निर्मित उपग्रह भेजते हैं। अगर वह वहां सफलतापूर्वक पहुंच गया , तो वह अपना काम करेगा, और उसकी आयु समाप्त हो जाने के पश्चात , वह कहां जाएगा पता नहीं। सारे संपर्क टूट जाएंगे , हमारा वायुमंडल आज का और पूरे ब्रह्मांड में सबसे गंदी जगह बन गई है । हमारे वायुमंडल में इतने सारे बेकार मानव निर्मित उपग्रह पड़े हुए हैं । जिनका कोई निवारण नहीं । और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ती जाएगी।

आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। हमारी आवश्यकता बढ़ती जाती है। हम पर्यावरण को नष्ट करते जाते हैं। हम अपनी जरूरतों की सामान पर्यावरण से लेते हैं । और उसे नष्ट कर देते हैं। किंतु हम अपने पर्यावरण को संरक्षित करने का नहीं सोचते। जिसके कारण हमारी पर्यावरण की सुरक्षा दांव पर है। यह नष्ट होने की कगार पर है। जिसमें सबसे बड़ा हाथ मानव का है।

Similar questions