Business Studies, asked by Bhaveshyeole3572, 9 months ago

आधुनिक व्यवसाय में समय तथा श्रम की बचत करने वाले यन्त्रों के महत्त्व के चार बिन्दु लिखिए ।

Answers

Answered by sk6528337
2

आधुनिक व्यवसाय में समय तथा श्रम की बचत करने वाले यन्त्रों के महत्त्व के चार बिन्दु

Explanation:

समय तथा श्रम की बचत करने वाले यंत्र व्यवसाय में हर हर स्थान और हर स्तर पर इस्तेमाल किए जाते हैं । उदाहरण : टेलीफोन, मोबाइल, कंप्यूटर ,लिफ्ट, प्रिंटिंग मशीन आदि।

इनके उपयोग तथा महत्व के कारण निम्नलिखित हैं:

समय

  • हर यंत्र का पहला उद्देश्य होता है, कि वह कार्य में लगने वाले समय को कम से कम करें। जिस प्रकार संदेश वाहन कि प्रक्रिया में पहले खुद जाना पड़ता था संदेश देने, अब मोबाइल न टेलीफोन की सहायता से हो जाता है।

श्रम

  • यंत्रों का महत्व व्यवसाय में इसलिए भी है क्योंकि वह मानव श्रम में कमी लाते हैं। जिससे मानव संसाधनों का अनन्य कार्यों में बेहतरीन उपयोग संभव हो पाता है।

कुशलता

  • व्यवसाय में यंत्रों को इस्तेमाल करने का मुख्य उद्देश्य भी है कि यह यंत्र किसी भी कार्य को मानवीय कुशलता से अधिक कुशलता करने में सक्षम होते हैं।

क्षमता

  • इन यंत्रों में लगातार व बिना थके कार्य करने की क्षमता होती है। जिससे यह आधुनिक व्यवसाय, जो कि 24×7 चलता रहता है, उसके लिए बहुत आवश्यक है।

Similar questions