Economy, asked by solu478, 9 months ago

आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय……………. को की है।

Answers

Answered by shailvi33
1

Answer:

Japan h may be this is right ans

Answered by subhashnidevi4878
0

आधुनिक युग का श्रेय 'इटली' और 'जर्मिनी' को जाता है।

स्पष्टीकरण:

आधुनिक युग का श्रेय 'इटली' और 'जर्मिनी' को जाता है।

यूरोप में मध्यकाल में आए सांस्कृतिक आंदोलन को पुनर्जागरण कहते हैं. यह आंदोलन इटली से आरंभ होकर पूरे यूरोप में फैल गया. इस आन्दोलन का समय चौदहवीं शताब्दी से लेकर सत्रहवीं शताब्दी तक माना जाता है. पुनर्जागरण का अर्थ पुनर्जन्म होता है. मुख्यत: यह यूनान और रोम के प्राचीन शास्त्रीय ज्ञान की पुन:प्रतिष्ठा का भाव प्रकट करता है.

यूरोप में मध्ययुग की समाप्ति और आधुनिक युग का प्रारंभ इसी समय से माना जाता है. इटालवी पुनर्जागरण में साहित्य की विषयवस्तु की अपेक्षा उसके रूप पर अधिक ध्यान दिया जाता था. जर्मनी में इसका अर्थ श्रम और आत्मसंयम था, इतालवियों के लिए आराम और आमोद-प्रमोद ही मानवीय आदर्श था

निम्नलिखित बिंदु आपकी मदद कर सकते हैं-

  • ब्रिटिश काल को इतिहासकारों ने आधुनिक काल कहा था।
  • आधुनिक काल को औपनिवेशिक काल के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि इस अवधि के दौरान अंग्रेजों ने हमारे देश का काफी हद तक शोषण किया। इस अवधि ने हमारे पारंपरिक समाज को आधुनिक में बदल दिया।
  • आधुनिक काल विकास और प्रगति के साथ जुड़ा हुआ है।
  • रेलवे को इस अवधि में पेश किया गया था।
  • पश्चिमी शिक्षा शुरू की गई थी।
  • इस अवधि के दौरान उत्पादन बढ़ाने के लिए तकनीकी विकास भी शुरू किया गया।
  • वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट भी पेश किया गया।
  • इन विकासों ने औपनिवेशिक काल के दौरान आधुनिकीकरण को खरीदा।

Similar questions