Hindi, asked by rukhamaniyadav8, 4 months ago

आधुनिक युग में भी स्पीति के बादशाह वायरलेस सेट का उपयोग क्यों करते थे​

Answers

Answered by shishir303
3

आधुनिक युग में भी स्पीति के बादशाह वायरलेस सेट का उपयोग करते थे, क्योंकि स्पीत की कठिन भौगोलिक और दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण वहां पर आधुनिक संचार के साधन बहुत अधिक विकसित नहीं हो पाए थे।

व्याख्या ⦂

✎... स्पीति में संचारों में थोड़ा बहुत सुधार तो हुआ था लेकिन वहाँ के बादशाह वायरलेस सेटों से ही संदेशों का आदान प्रदान करते थे। यह वायरलेस सेठ केलंग और काजा के बीच ही खड़पता रहता था। केलंग के बादशाह को डर लगा रहता था कहीं काजा का सूबेदार उसके आदेश का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है, कहीं वो विद्रोह तो नहीं करने वाला है। स्पीत में बेहद दुर्गम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियां हैं जिस कारण संचार के आधुनिक साधन बहुत अधिक विकसित नहीं हो पाए हैं। इसी कारण उस समय वहाँ के बादशाह प्रायः वायरलेस सेट के जरिए ही संदेशों का आदान प्रदान करते थे।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions