Hindi, asked by kakadeprithviraj99, 4 months ago

आधुनिकता की दिशा में सुयोजित प्रयास क्यों होने चाहिए?

इससे जीवन सुगम हो जायेगा तथा मानव प्रकृति का आनंद ले सकेगा| I. नई समस्याओं को जन्म लेने के पहले ही रोका जा सकेगा|

III. आधुनिक होने की प्रक्रिया सदा से मानव सभ्यता का अंग रही है

IV. इससे विज्ञान सरल होअधिक मानव कल्याणी हो सकेगा।​

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...

➲ नई समस्याओं को जन्म लेने के पहले ही रोका जा सकेगा|

✎... आधुनिकता की दिशा में सुयोजित प्रयास होने चाहिए, ताकि नई समस्याओं को जन्म लेने के पहले ही रोका जा सकेगा।

आधुनिकीकरण की हमेशा ये सच्चाई रही है, कि ये अगर प्रगति के द्वारा खोलता है, तो कुछ नई समस्याओं को भी जन्म देता है, और विज्ञान को जटिल बनाता है। इस कारण आधुनिकता के दिशा में सुनियोजित प्रयास होने चाहिये ताकि नई समस्याओं का पहले से ही आकलन किया जा सके।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions