आधारभूत चट्टान के नाम से कौन सा चट्टान जाना जाता है
Answers
Answered by
1
➲ आधारभूत चट्टानों के नाम आग्नेय चट्टानों को जाना जाता है।
⏩ आग्नेय चट्टानें वे चट्टाने होती हैं, जो ज्वालामुखी से निकला लावा, मैग्मा अथवा धूल के कणों के ठंडा होने पर बनती हैं। इन चट्टानों को प्राथमिक शैल या मातृ शैल अथवा आधारभूत चट्टान भी कहा जाता है।
आग्नेय चट्टानों में अनेक तरह के खनिज कैसे सोना, तांबा, लोहा, जस्ता, निकिल आदि पाए जाते हैं। यह प्राथमिक चट्टाने होती हैं। अन्य सभी चट्टानों का निर्माण भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं चट्टानों से हुआ होता है।
आग्नेय चट्टानों के उदाहरण में ग्रेनाइट, पैग्माटाइट, बेसाल्ट आदि हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions