Economy, asked by Gopal196, 1 year ago

आधारभूत संरचना किसे कहते हैं ?

Answers

Answered by Govindthapak
29

Explanation:

आधारभूत संरचना उस संरचना को कहते हैं जो किसी समाज या उस में स्थापित उद्योग को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराती है।

दूसरे दूसरे शब्दों में इसको समझे तो अर्थव्यवस्था में 3 क्षेत्र होते हैं

  1. प्रथम क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र
  2. दूसरे को द्वितीयक क्षेत्र
  3. एवं तीसरे को तृतीय क्षेत्र या सेवा क्षेत्र भी कहा जाता है

इसी सेवा क्षेत्र के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की संरचना को ही अधोसंरचना या आधारभूत संरचना या अवसंरचना कहा जाता है।

अन्य शब्दों में आधारभूत संरचना को समझा जाए तो एक उदाहरण के माध्यम से समझा जा सकता है-

माना कि किसी क्षेत्र विशेष में कोई अंतरराष्ट्रीय संस्था अपना इकाई स्थापित करना चाहती है तो उसको निम्नलिखित की आवश्यकता रहती है जो कि आधारभूत अधोसंरचना द्वारा प्रदत होती है।

  1. उसे अपने उद्योग के लिए समुचित भूमि की आवश्यकता होती है।
  2. उद्योग के विकास के लिए प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होती है।
  3. उद्योग के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है।
  4. उसके लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे - जल , विद्युत आदि की आवश्यकता होती है।
Similar questions