Hindi, asked by dawadepranita23, 1 month ago

आध्यापक का विद्यार्थीयो से संवाद करते हुये सरगम के सात सुरो के संबंध मे उनके ज्ञान को परखेंगे उनका ज्ञान बदाएंगे और उनके और प्रिय गायक का नाम पुचेंगे​

Answers

Answered by mh4410878
4

Answer:

संगीत के सुरों का नाम सरगम दिया गया है। सरगम शब्द प्रथम चार सुरों के नामों के प्रथम अक्षर के मेल से बनाया गया है और एक प्रकार से इसे संक्षिप्तीकरण (abbreviation) भी कह सकते हैं।

संगीत के मुख्य सात सुर होते हैं जिनके नाम षडज्, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत और निषाद हैं। साधारण बोलचाल में इन्हें सा, रे, ग, म, प, ध तथा नि कहा जाता है। स्पष्ट है कि प्रथम चार सुरों के बिना मात्रा वाले अक्षरों को लेकर सरगम नाम बनाया गया है।

उपरोक्त सात मुख्य सुरों के अतिरिक्त पाँच सहायक सुर भी होते हैं जिन्हें कोमल रे, कोमल ग, तीव्र म, कोमल ध और कोमल नि कहा जाता है। इन्हीं सुरों की सहायता से संगीत की रचना की जाती है।

Explanation:

मुझे सबसे दिमागदार के रूप में चिह्नित करें

Similar questions