आउवा के किले के द्वार पर किस एजेंट का सिर लटकाया गया?
Answers
स्वतन्त्रता से पूर्व भारत की कोई विदेश नीति नहीं थी क्योंकि भारत ...... के अनुसार इस समय 10 देशों में 7,923 भारतीय सैनिक तैनात हैं । ...... 15वीं लोकसभा चुनावों के बाद डॉ
आउवा के किले पर जोधपुर के पोलिटिकल एजेंट ‘मॉक मेसन’ का सिर काट कर लटका दिया गया था।
Explanation:
ये घटना 1857 के स्वाधीनता संग्राम से जुड़ी हुई घटना है। 1857 के संग्राम के समय की बात है, क्रांतिकारियों विद्रोहियों के हाथों जोधपुर की सेना की हार की खबर सुनकर अंग्रेज अधिकारी ए. जी. जी. जार्ज लॉरेंस अपनी एक सेना लेकर आउवा के किले पर पहुंच गया और क्रांतिकारियों से मुकाबला करने लगा।
18 सितंबर 1857 को वो स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारियों से हार गया। इस युद्ध संघर्ष के दौरान जोधपुर का पोलिटिकल एजेंट ‘मॉक मेसन’ स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारियों के हाथों मारा गया। क्रांतिकारियों ने उसका सर आउवा के किले के गेट के दरवाजे पर लटका दिया था।