आवेश का c g s पद्धति में मात्रक होता है
Answers
Answered by
0
हमें आवेश की c.g.s पद्धति में मात्रक लिखना है।
उत्तर : आवेश का c.g.s पद्धति में मात्रक esu ( स्टटेकूलम्ब ) है।
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आवेश आखिर है क्या ?
- आवेश किसी पदार्थ की वह भौतिक राशि है जिसके कारण पदार्थ स्थिवैद्युतिक या विद्युत् चुंबकीय प्रभाव उत्प्न्न करता है।
- किसी पदार्थ में आवेश यह भी बताता है की पदार्थ में कितने इलेक्ट्रॉन की अधिकता है या कितने इलेक्ट्रॉन की कमी है चूँकि इलेक्ट्रॉन के आदान - प्रदान से ही पदार्थों में आवेश उतन्न होता है।
- एक धनावेशित पदार्थ बताता है कि इससे इलेक्ट्रॉन को निकाला गया है जबकि ऋणावेशित पदार्थ बताती है कि इसमें कितने इलेक्ट्रान को दिया गया है।
आवेश के के मात्रक हैं जैसे , फ्रेंक्लिन , कूलम्ब , स्टटेकूलम्ब इत्यादि।
1 स्टटेकूलम्ब = 3.3356 × 10⁻¹⁰ कूलम्ब
आवेश का si मात्रक कूलम्ब होता है जबकि cgs मात्रक स्टटेकूलम्ब होता है।
Similar questions