Geography, asked by mahaveervaishnav087, 15 hours ago

आवेदन पत्र किस प्रकार लिखा जाता हैएक आवेदन पत्र का नमूना बताइए ​

Answers

Answered by kanchanbhadoriya81
0

Answer:

कर्मचारियों के आवेदन पत्र का प्रारूप

सेवा में,

(मैनेजर का नाम)

(डिपार्टमेंट का नाम)

(कंपनी का नाम व पता)

विषय – आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु।

श्रीमान,

नम्र निवेदन है कि मैं__________ आपकी कंपनी में______________ के पद पर कार्य कर रहा हूँ/रही हूँ। मैं आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मैं जरूरी कार्य_________________ के कारण 1 दिन के लिए कार्यालय नहीं या पाऊँगा/पाऊँगी।

अगर मेरी अनुपस्थिति में कोई विशेष कार्य आटा है तो आप मुझे मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है। कृपया मुझे दिनाँक_________ अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद

दिनाँक___________

भवदीय

आपका नाम

मोबाइल नंबर________

Answered by vjjbvnmbbn
0

Answer:

जनसाधारण के आवेदन पत्र का प्रारूप

मेरा बिजली मीटर संख्या यह है। महोदय मैं आपको सूचित करना चाहता/चाहती हूँ कि मेरे_(अपनी पूरी शिकायत/समस्या लिखे)। अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा/रहूँगी।

Similar questions