Hindi, asked by triptachadda, 2 months ago

आवेदन पत्र की विषय वस्तु संरचना में किन-किन बिंदुओं को सम्मिलित किया जाता है​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आवेदन पत्र की विषय वस्तु संरचना में किन-किन बिंदुओं को सम्मिलित किया जाता है​ :

आवेदन पत्र लिखते समय हमें , सरल शब्दों और मुख्य बातों का प्रयोग करना चाहिए |

आवेदन पत्र में विषय लिखना बहुत जरूरी होता है |

आवेदन पत्र में औपचारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है |  

प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर फीस माफी के लिए आवेदन कीजिए।

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

डी. ए. वी पब्लिक स्कूल,

शिमला  

मान्यवर महोदय,

विषय: प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर फीस माफी के लिए आवेदन पत्र ।

                  सविनय निवेदन यह है की    मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं -क का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिताजी एक बिल्डिंग में सफाई  का काम करते है। उन्हें जो मासिक वेतन मिलता है,उससे बड़ी कठिनाई से हमारा घर चलता है। मेरी और एक छोटी बहन भी है,उसकी भी पढ़ाई का खर्चा मेरे पिताजी को उठाना पड़ता है।

मैं हमेशा पढ़ाई में प्रथम स्थान लाता हूँ। खेलों में भी मैंने अनेक पुरस्कार जीते है। सभी शिक्षक मेरे काम और बर्ताव से बहुत खुश है। आपसे निवेदन है कि,कृपया आप मेरी विद्यालय की फीस माफ कर दे, जिससे मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूं। आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य ,

राकेश शर्मा ,

(कक्षा आठवीं -क) ,

दिनांक: 2-08-2021

Answered by janvidahiya58
0

Answer:

इस पत्र की विषय वस्तु भारतीय पर्व है

Similar questions