आवनति को परेशान करने के लिए सेठ क्या लेकर अवंती की दुकान पहुंची
Answers
Answer:
सेठ ने किस रंग में कपड़ा रंगने को कहा?
Answer: सेठ ने अंवती को ऐसे रंग में कपड़ा रंगने को कहा जिसमें कोई रंग न हो क्योंकि वह कपड़ा रंगवाने नहीं उसे परेशान करने आया था।
Q 2: अवंती ने कपड़ा अलमारी में बंद कर दिया। क्यों?
Answer: अवंती को सेठ का इरादा समझ में आ गया इसलिए उसने कपड़े को अलमारी में बंद करके रख दिया।
Q 3: सेठ कपड़ा लेने किस दिन आया होगा?
Answer: सेठ समझ गया कि अवंती को उसकी चाल पता चल गई है इसलिए वह कपड़ा लेने नहीं आया होगा।
Q 1: नीचे के वाक्यों में कुछ हरी-भरी सब्ज़ियों के नाम छुपे हैं। ढूँढ़ो तो ज़रा –
• अब भागो भी, बारिश होने लगी है।
• मामू लीला मौसी कहाँ है?
• शीला के पास बैग नहीं है।
• रानी बोली – हमसे मत बोलो।
• गोपाल कबूतर उड़ा दो।
Answer:
अब भागो भी बारिश होने लगी है – गोभी
मामू लीला मौसी कहाँ है – मूली
शीला के पास बैग नहीं है। – बैंगन
रानी बोली-हमसे मत बोलो – सेम
गोपाल कबूतर उड़ा दो – पालक