English, asked by sidakana039, 9 months ago

आवर टीचर आवाज हीरो essay ​

Answers

Answered by womo
0

Answer:

यूँ तो हिन्दी फिल्म उद्योग में कई अभिनेता हैं । प्रत्येक अभिनेता में कोई न कोई विशेषता है, जिसके कारण वह लोकप्रिय है । भारत का फिल्म उद्योग विश्व के फिल्म उद्योगों में सबसे बड़ा है । इस कारण यहाँ विभिन्न प्रकार के अभिनय करने वाले अभिनेताओं की संख्या भी बहुत ज्यादा है । प्रत्येक व्यक्ति को उसकी रुचि और स्वभाव के अनुसार कोई न कोई अभिनेता पसंद होता है ।

मुझे सबसे ज्यादा फिल्म नगरी बाँलीवुड तथा भारतीय सिनेमा के एकछत्र सम्राट अमिताभ बच्चन ही पसंद है । वह मेरा प्रिय अभिनेता है । वह हर भूमिका को सहज भाव से आत्म – सात करके निभाने वाला हीरो है । चाहे वह कॉमेडी हो या फिर ट्रेजडी, चाहे वह एक्शन फिल्म हो या भावुकता से भरी कहानी हो । सिनेमा में निस्संदेह, वह बतौर कलाकार ऊँचे कद और सौम्य व्यक्तित्व के साथ प्रेरणादायी बनकर हम सबके समक्ष है ।

Similar questions