आवश्यक सुविधाएं से वंचित गांव पर आलेख लिखिए
Answers
जावर| नगर परिषद अध्यक्ष शैलेष कुमार वैद्य का आष्टा विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया जा रहा है। इस दौरान गांवों में मुलभूत सुविधाओं का काफी अभाव देखने को मिल रहा है। श्री वैद्य विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गांव मैना में जाकर देखा तो वहां पर काफी समस्याएं देखने को मिली। मैना के लोगों ने नपंध्यक्ष को अवगत कराया कि पुलिया निर्माण की मांग हमारी महत्वपूर्ण मांग है। समस्त कार्रवाई होने के बाद भी निर्माण अनावश्यक सीमा विवाद के कारण रूका हुआ है। श्री वैद्य ने कहा की इस संबंध में मैं वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर स्वयं निराकरण का प्रयास करूंगा। इसी प्रकार टिटोरिया का दौरा किया गया तथा लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यहां पर बिजली की बहुत समस्या है। बच्चों को परीक्षाओं के समय में काफी परेशानी आ रही है। अध्यक्ष श्री वैद्य ने बिजली कंपनी के डीई से चर्चा कर निराकरण का आश्वासन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मुलभूत समस्याओं तथा आवश्यक सुविधाओं से वंचित हैं। वही ग्रामीणों के सामने आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता गहन चिंता का विषय बना हुआ है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी ग्रीष्म ऋ तु में लोगों को पानी की काफी दिक्कत आएगी।