आवश्यक सुविधाओं से वंचित गाँव' विषय पर एक आलेख लिखिए।
Answers
avashyak svidhan se vanchit Gaon Vishay Par Ek Lekh likhiye
आवश्यक सुविधाओं से वंचित गाँव' विषय पर एक आलेख लिखिए।
पिछले दिनों अपने मामा के गाँव गया तो उनके साथ उनके मित्र से मिलने पास के एक गाँव में जाना पड़ा। गाँव मुख्य सड़क से काफी अंदर की तरफ था।
गाँव की हो जाने के लिए कच्चा रास्ता था, जो बेहद ऊबड़-खाबड़ था। यह देखकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि आज के समय में गाँव तक पक्की सड़क नहीं थी। गांव में अंदर जाने पर देखा कि गांव सारी बुनियादी जन सुविधाओं से वंचित है। ना वहां पर बिजली थी, और ना ही विद्यालय और अस्पताल थे। बिजली खंभे तो अवश्य जुड़े हुए थे लेकिन बिजली का नामोनिशान नहीं था। चिकित्सालय के नाम एक छोटा सरकारी दवाखाना था, जो बंद ही रहता था क्योंकि डॉक्टर नही था।
गाँव में कोई विद्यालय नही था। गाँव के बच्चों को पढ़ने के लिए पड़ोस के गांव में जाना पड़ता था। गाँव की आबादी मात्र 2000 लोगों की थी। मामा बताते हैं कि पहले इस गाँव में 5000 लोग रहते थे लेकिन सुविधाओं के अभाव में धीरे-धीरे गाँव छोड़कर आसपास के गाँव में या शहर में जाकर बसने लगे।
सारी बुनियादी सुविधाओं से वंचित गाँवों को देखकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ और दुख भी हुआ।