Hindi, asked by utsakarjee, 7 months ago

आवश्यकता शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय अलग कीजिए​

Answers

Answered by Anonymous
9

इसमें प्रत्यय का इस्तमाल है

आवश्यक + ता

यह उत्तर है।

Answered by roopa2000
0

Answer:

अवश्य) मूल शब्द) +अक (प्रत्यय) प्रत्यय  

Explanation:

उपसर्ग -परिभाषा यह हो सकती है कि वह शब्द जो किसी दूसरे से मिल के एक नया शब्द बना दे उसे हम उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग दो शब्दों को मिलाकर बनते हैं , उप और सर्ग l उपसर्ग वे शब्दांश है, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देती है या फिर उनके अर्थ को ही बदल देती है। इन शब्दों को उपसर्ग, वे कहते हैं। उपसर्ग का मतलब है किसी शब्द के समीप आकर नया शब्द बनाना जो शब्दांश शब्द के आदि में जुड़कर उनके अर्थ को कुछ विशेष लाते हैं, वे उपसर्ग का कहलाते हैं।

प्रत्यय - प्रत्यय शब्दों के बाद लगता है जो शब्दांश शब्द के बाद लगकर शब्दों का मतलब बदलें या उनके अर्थ में बदलाव लाएं उसे प्रत्यय कहते हैं।

learn more about it

https://brainly.in/question/21383547

https://brainly.in/question/37550877

Similar questions