आवधिक परीक्षा-2(2020-21)
विषय-हिंदी
पूर्णाक -30
प्र.1. दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(5x1-5)
अपने लम्बे रोमांचकारी जीवन में ढेर सारे अनुभवों के मालिक सालिम अली एक दिन करल
की साइलेंट वैली को रेगिस्तानी हवा के झोंको से बचाने का अनुरोध लेकर चौधरी चरण सिंह
से मिले थे। वे प्रधानमन्त्री थे। चौधरी साहब गाँव की मिट्टी पर पड़ने वाली पानी की पहली
बूँद का असर जानने वाले नेता थे। पर्यावरण के संभावित खतरों का जो चित्र सालिम अली ने
उनके सामने रखा, उसने उनकी ऑखें नम कर दी थी।
artment
(0 सालिम अली चौधरी चरण सिंह से क्यों मिले थे ?
(i) लेखक ने चौधरी चरण सिंह को कैसा नेता बताया है ?
(ii) सालिम अली ने चौधरी चरण सिंह के सामने कौन-सा चित्र प्रस्तुत किया होगा,
जिससे उनकी आँखें नम हो गयी होंगी?
(iv) "पर्यावरण" शब्द से उपसर्ग व मूल शब्द अलग कीजिए -
(v) "साँवले सपनों की याद" पाठ के लेखक का नाम बताइए ?
Answers
Answered by
2
Answer:
(0) साइलेंट वैली को रेगिस्तानी हवा के झोंको से बचाने का अनुरोध लेकर चौधरी चरण सिंह
से मिले थे।
(1) चौधरी साहब गाँव की मिट्टी पर पड़ने वाली पानी की पहली
बूँद का असर जानने वाले नेता थे।
(2) पर्यावरण के संभावित खतरों का
4) परि + आवरण.. = पर्यावरण...
5) जाबिर हुसैन...........
Similar questions