Economy, asked by sgaileandat5319, 9 months ago

आय अनन्य कीमत का क्या अभिप्राय है? अल्पाधिकार के व्यवहार से इस प्रकार का निष्कर्ष कैसे निकल सकता है?

Answers

Answered by abhirock51
1

Answer:

जरा सोचिए कि आपकी सैलरी या फिर बिजनेस जैसी प्राथमिक आय के अलावा ऐसा कौन सा स्रोत हो सकता है जिससे आपको नियमित तौर पर आमदनी हो। हमें एक बार रुक कर यह सोचना चाहिए कि टैक्स भरते समय हम कितने स्रोतों से। समय के साथ ही हममें से कई लोगों को किराए और हाउस प्रॉपर्टी से आमदनी होनी शुरू हो जाती है। आय के प्रमुख स्रोतों में सैलरी, बिजनेस, पेशा, पूंजीगत लाभ, लाभांश के जरिए आय, ब्याज और किराए की आमदनी शामिल है।

Answered by bhatiamona
2

अनम्य कीमत का अभिप्राय है कि

अल्पाधिकार बाज़ार में फर्ने वस्तु की कीमत में परिवर्तन नहीं करेगी| अनम्य कीमत निति के अन्तर्गत अल्पधिकारी फर्मों को मांग में परिवर्तन के फलस्वरूप बाज़ार कीमत में निबार्ध संचालन नहीं होता| इसका कारण यह है की किसी भी फर्म द्वारा प्रारंभ की गई कीमत में परिवर्तन के प्रति अल्पधिकारी | फर्म प्रतिक्रिया व्यक्त करती है| यदि यह क्रिया प्रारंभ हो गई तो इससे कीमत युद्ध प्रारंभ हो सकता है , जिससे सभी को हानि होगी|

Similar questions