Hindi, asked by sriatin, 10 hours ago

आया बसंत कविता के आधार पर बसंत ऋतु में आए प्रकृति को माइंड मैप के द्वारा दर्शाए

Answers

Answered by punitayadav5356
0

Answer:

मानव जीवन में जिस प्रकार यौवन का आगमन होता है, ठीक उसी तरह ही बसंत ऋतु का भी हमारी प्रकृति में यौवन है। बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा भी कहा जाता है। सर्दियों का प्रस्थान, दिन का दोगुना होना, सुहानी धूप का अधिक होना हमेशा ही सबको आकर्षित करता रहा है।

बसंत ऋतु काव्य प्रेमियों की हमेशा से ही प्रिय रही है। इस ऋतु के आगमन पर प्रकृति में पुराने पतों की जगह नये पते ले लेते हैं और पूरे वातावरण में सिर्फ रंग बिरंगे फूल ही नजर आने लगते हैं। सभी और लहराती फसलें सबको अपनी ओर लुभाने लगती है।

Explanation:

please mark as Brainiest answer

Similar questions