Chemistry, asked by kumarshriramks9, 6 months ago

आयोडीन का मुख्य स्रोत क्या है इसे समुद्री घास में कैसे प्राप्त किया जाता है​

Answers

Answered by Anonymous
7

आयोडीन का मुख्य स्रोत -

  • समुद्री नमक है , यह काफी मात्रा में इसमें पाया जाता है ।

  • और इसके साथ ही जहां के स्थानों के पानी और भूमि में आयोडिन पाया जाता है , तो उन स्थानों के खाद्य पदार्थो में इसकी मात्रा अधिक होती है ।

  • समुद्र के जल म में भी ये अधिक मात्रा मैं होता है , जिसके कारण समुद्री नमक, समुद्री मछली,समुद्री घास आदि आयोडीन प्राप्ति के प्रमुख स्रोत है।

इसे समुद्री घास में ऐसे प्राप्त किया जाता है -

  • लैमेनिरिया नामक समुद्री घास को अच्छी तरह सूखाकर जलते है , जलाने के बाद जो राख बचती उसे kelp कहते है ।

  • kelp में आयोडिन की मात्रा 0.4-1.3% रहती है । kelp को भाप द्वारा लोहे के बर्तनो मे घुलाया जाता है ।विलयन का सारण करके ठंडा करने पर, एन्टैशियम क्लोराइड, सल्फेट एवं सोडियम क्लोरर के रखे अगल हो जाते हैं। शेष मिट्टी द्रव मे अतिविलेय पोटेशियम एवं सोडियम आयोडाइट बचते हैं।

  • मिट्टी द्रव में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल मिलाया जाता है जिससे केल्प में उपस्थित सल्फाइड गंध के रूप में अवरोपित होते है। गंधक मुक्त कर लेने के बाद द्रव को लेने बाद द्रव को लोह बंद-यंत्र को भट्टी में गर्म किया जाता है

  • अभिक्रिया के फलस्वरूप आयोडीन का वाष्प निकलता -मंत्र से चीनी मिट्टी की बनी विशेष प्रकार की नलियाँ जुड़ी रहती है, जिसे ऐलूोल रहा लूडोस में आयोडीन का वास्प संघनित होकर ठोस के रूप में एकत्र हो जाता ।

  • 2NaI + MnO2 + 3H2SO4 —> 2NaHSO4 + MnSO4 +

2H20 + I2.

Similar questions