आयु संरचना को परिभाषित कीजिए
Answers
आयु संरचना -आयु संरचना से कार्यशील जनसंख्या और आश्रित जनसंख्या के सम्बन्ध में पर्याप्त जानकारी मिलती है। जिस क्षेत्र में आश्रित जनसंख्या अधिक व कार्यशील जनसंख्या काम होती है तो उस क्षेत्र का ब्यापक विकास नही हो पाता आयु संरचना के आधार पर जनसंख्या को तीन भागों में बाटा गया है
१-१५ से कम आयु वर्ग
२-१५ से ६० आयु वर्ग
३-६०वर्ष से अधिक आयु वर्ग
भारत में १५ से कम आयु वर्ग के लोगो की संख्या लगभग ६०% है जो अपने माँ बाप पर आश्रित होते है।इनमे काम करने वाले कम होते है जिसका सीधा प्रभाव आर्थीक विकास जीवन स्तर और सामजिक विकास पर पड़ता है ।१५ से ६० आयु वर्ग की जनसंख्या कार्यशील जनसंख्या है जो अधिक आय व बचत का प्रतीक है ।ये देश के आर्थिक विकास में महत्तव पुर्ण है 60 से अधिक आयु वर्ग में ऐसे बृद्ध आते है जो अपना भरण पोषण अपने नही करते । इनका पोषण अर्जनक जनसंख्या द्वारा होता है।अर्जक और आश्रित जनसंख्या के बीच के अनुपात को आश्रित अनुपात कहा जाता है।इस अनुपात के अधिक होने पर आर्थिक विकास का स्तर निम्न हो जाता है।
Explanation:
आयु संरचना (Age composition ) आयु संरचना जनसंख्या की एक आधारभूत विशेषता है। आयु संरचना कैसी जनसंख्या में आयु या आयु वर्गों के अनुसार जनसंख्या के वितरण को प्रदर्शित करती है। इसे आयु संगठन भी कहते हैं।