Geography, asked by ravi7110711071, 2 months ago

आयात एवं निर्यात में तीन अंतर लिखिए ​

Answers

Answered by amishakhatun18
12

Answer:

जब कोई देश किसी दूसरे देश से कोई माल अपने घरेलु बाज़ार में बेंचने के लिए खरीदता है तो इस प्रक्रिया को आयात कहते हैं वहीँ जब एक देश किसी दूसरे देश को अपने यहाँ उत्पादित वस्तुओं को बेंचता है तो इस प्रक्रिया को निर्यात कहते हैं।

Answered by mad210216
0

आयात एवं निर्यात में अंतर

Explanation:

  • जब अपने देश में दूसरे देशों से वस्तुएं या सेवाएं खरीदी जाती है, तो इस प्रक्रिया को आयात कहा जाता है, जबकि जब अपने देश से अन्य देशों में वस्तुएं या सेवाएं बेची जाती है, तो इस प्रक्रिया को निर्यात कहा जाता है।  
  • आयात का उद्देश्य है देश में न मिलनेवाली या कम मात्रा में उपलब्ध वस्तूओं की मांग को पूरा करना जबकि निर्यात का उद्देश्य है अपने देश की वस्तूएं और सेवाओं को बेचकर ज्यादा से ज्यादा विदेशी आय उतपन्न करना।    
  • अत्यधिक आयात से देश की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जबकि निर्यात से देश की अर्थव्यवस्था को लाभ पहुँचता है।
Similar questions