Hindi, asked by pehal200486, 1 day ago

आया वसंत, आया वसंत, छाई जग में शोभा अनंत । सरसों खेतों में उठी फूल। बौरें आमों में उठी झूल, बेलों में फूले नए फूल, पल में पतझड़ का हुआ अंत, आया वसंत, आया वसंत । लेकर सुगंध बह रही पवन, हरियाली छाई है बन-बन, सुंदर लगता है घर आँगन, है आज, मधुर सब दिग्-दिगंत, आया वसंत, आया वसंत। भौरें गाते हैं नया गान, कोकिला छेड़ती कुहू तान, है सब जीवों का सुखी प्राण, इस सुख का हो अब नहीं अंत, आया वसंत आया वसंत।

(a) कविता में कौन सी ऋतु के आने की बात कही गई हैं?​

Answers

Answered by siddhadixit1067
0

Answer:

वसंत ऋतु

Explanation:

I Hope like my answer

Similar questions