Hindi, asked by gunjanmalviya400, 2 months ago

आयकर क्या है कर निर्धारण वर्ष को परिभाषित कीजिए? ​

Answers

Answered by shishir303
1

आयकर से तात्पर्य किसी व्यक्ति की एक सालाना आय पर सरकार द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित टैक्स स्लैब के मुताबिक कर देने से है।

अर्थात आयकर वह कर होता है, जो एक निश्चित टैक्स स्लैब से अधिक आय होने पर कर के रूप में सरकार को दिया जाता है। ये कर सीमा अधिकतम 30% तक होती है।

उदाहरण के लिए यदि सरकार ने पाँच लाख सालाना आय को आयकर मुक्त रखा है तो पाँच लाख से अधिक की सालाना आय वाले व्यक्ति को अपनी अतिरिक्त आय पर कर देना पड़ेगा, जो आयकर कहलाता है।

कर निर्धारण वर्ष वो वर्ष होता है,जो पिछले वर्ष में हुई कर योग्य आय को निर्धारित करता है। उदाहरण के लिए 2020-21 की आय का निर्धारण 2021-22 के वर्ष में किया जाएगा आ जाएगा, जोकि कर निर्धारण वर्ष कहलाएगा।

#SPJ3

Similar questions