अब ज्यादा रोटेशन ऑफ टॉप अंदर स्टीयरिंग व्हील ऑफर कार विच वन विल नॉट इन ए सिमिलर मैनर टू द मोशन फॉर क्लास सिक्स इन इंग्लिश
Answers
Answer:
महज स्टीयरिंग घुमाते हुए एक्सीलरेट करके गाड़ी आगे बढ़ा लेना ड्राइविंग नहीं कहलाती, ड्राइविंग एक कला है और आप जब तक इसकी बारीकियां नहीं सीखेंगे आप एक अच्छे ड्राइवर नहीं बन सकते। इस आलेख के माध्यम से आज आपको बताते हैं कि गाड़ी की स्टीयरिंग पकड़ने का सही तरीका कौन सा होता है।
विज्ञापन
ड्राइविंग के दौरान कार की स्टीयरिंग व्हील सही तरीके से पकड़ें।2 of 5
ड्राइविंग के दौरान कार की स्टीयरिंग व्हील सही तरीके से पकड़ें। - फोटो : Amar Ujala
स्टीयरिंग सही से पकड़कर न सिर्फ आप अपनी मंजिल तक सलामत पहुंचते हैं बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे ड्राइवर भी बिना किसी अवरोध अपना सुखद सफर तय करते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि गाड़ी की स्टीयरिंग पकड़ने का सही तरीका क्या है।
इस तरह स्टीयरिंग व्हील को न पकड़ें।3 of 5
इस तरह स्टीयरिंग व्हील को न पकड़ें।
बहुत से लोग गाड़ी की स्टीयरिंग को एक हाथ से मोड़ते हैं या फिर उस पर एक छोटा व्हील लगाकर गाड़ी की स्टीयरिंग एक हाथ से ऑपरेट करते हैं। बहुत से लोग स्टीयरिंग पर ग्रिप बनाने के बजाए ग्रिप छोड़-छोड़कर उसे संभालते रहते हैं। कुछ लोग गाड़ी की स्टीयरिंग को ऊपर की तरफ से पकड़कर रखते हैं। ये सारे तरीके गलत हैं ऐसा करके आप कार की स्थिरता से खेल रहे हैं। जब गाड़ी चल रही होती है तो उस समय आपके दोनों हाथ पूरे ग्रिप के साथ एक सही पोजीशन में होने चाहिए। स्टीयरिंग व्हील को ऊपर से पकड़ने की वजह से अगर किसी दुर्घटना में एयरबैग खुला तो वह सीधा आपके हाथ से टकरा जाएगा और आप चोटिल हो सकते हैं। आगे स्लाइड में देखें सही तरीका।