Hindi, asked by kartikmalhotra2005, 6 months ago

अब कहाँ दूसरों के दुख से दुखी होने वाले" पाठ के आधार पर परकृति के साथ मानव के दुव्यवाहर और उसके पररणामोिं पर चर्चा कीजिए

Answers

Answered by poojasharmarj1111
5

जो लोग दूसरे के दुख से दुखी हो जाते हैं और दूसरे की ही खुशी से खुश भी हो जाते हैं, वह लोग बहुत अच्छे होते हैं और अन्य कई बातें । जो लोग प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार करते हैं जैसे वह पेड़ नहीं लगाते पर पेड़ों को काटते हैं, पौधों में पानी नहीं देते उनको नुकसान पहुंचाते हैं और ऐसे कई कारणों से अपने ऊपर पाप चढ़ाते हैं। प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार करना अच्छी बात नहीं होती क्योंकि प्रकृति से हम जीवित हैं वह हमें सांस लेने के लिए श्रद्धा हवा देती हैं, खाने के लिए फल देती है।।।।।

Similar questions