Hindi, asked by bhupenchauhan74, 3 months ago

अब मैं जो कुछ बोलने जा रहा हूँ, वह चिर युवा है । शरीर बूढा-जर्जर हो
सकता है और नष्ट भी हो सकता है, परंतु आत्मा अमर है । उसी प्रकार,
हमारी होमरूल गति विधियों में भले ही सुस्ती दिखाई दे, उसके पीछे छिपी
भावना अमर एवं अविनाशी है। वही हमें स्वतंत्रता दिलाएगी। आत्मा ही
परमात्मा है और मन को तब तक शांति नहीं मिलेगी, जब तक वह ईश्वर से
एकाकार न हो जाए । स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। जब तक वह मेरे
भीतर जाग्रत है, मैं बूढ़ा नहीं हूँ। कोई हथियार इस भावना को काट नहीं
सकता, कोई आग इसे जला नहीं सकती, कोई जल इसे सुखा नहीं सकता,
कोई हवा इसे सखा नहीं सकती।
२) परिच्छेद में प्रयुक्त उपसर्ग शब्द लिखिए।
1) -

2)-​

Answers

Answered by kumkum893
1

Answer:

1)गतिविधि

2)परमात्मा

ये उपसर्ग हैं|

Similar questions