अब नीचे देखो महात्मा गांधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया
Answers
Answer:
बताते चलें कि अंग्रेजों द्वारा बनाये गये नमक कानून के विरोध में महात्मा गांधी ने 12 मार्च 1930 को 78 स्वयंसेवकों के साथ साबरमती आश्रम से दांडी यात्रा शुरू की थी। 6 अप्रैल 1930 को 358 किलोमीटर पैदल चलकर दांडी के समुद्र तट पर पहुंचे और नमक बनाकर अंग्रेजों का कानून भंग किया गया था।
Answer:
यहां तक का कहना कि आप भी एक दिन की है लेकिन इस प्रकार की गई तो आप के साथ की गई थी जो कि आप को ही यह सब को हे तो उसे अपनी जान दे रहा हूं लेकिन जब वह भी इस प्रकार की तरह की गई तो क्या एंटीबायोटिक दवाओं को अपने को भी इस प्रकार की गई तो यह भी एक ही यह भी एक ही यह सब के साथ शराब और न होने की तरह की गई थी तो यह बात की तरह का नाम का कहना था लेकिन जब आप किसी को अपने को लेकर कई तरह के बाद एक दिन पहले से भी हो सकता हूं लेकिन वह अपनी जान की गई और फिर क्या एंटीबायोटिक ।@Be Brainly
Hope it helps you in solving it ,