अबे पुलिस सेवा में जाना चाहता है जबकि उमंग इंजीनियर बनना चाहता है दोनों के बीच होने वाली बातचीत का संवाद रूप में लिखिए
Answers
अभय और उमंग के बीच पुलिस सेवा और इंजीनियर बनने को लेकर संवाद
अभय: उमंग! तुम क्या बनना चाहते हो!
उमंग : दोस्त मेरी तो इंजीनियर बनने की इच्छा है।
अभय : अच्छा, लेकिन मैं तो कुछ और बनना चाहता हूँ।
उमंग : वह क्या?
अभय : मैं पुलिस सेवा में जाना चाहता हूँ।
उमंग : क्यों? तुम्हें पुलिस सेवा में जाने की इच्छा क्यों है?
अभय : दरअसल में पुलिस सेवा में जाकर देश के लिए कुछ करना चाहता हूँ। मुझे पुलिस की खाकी वर्दी पहन कर अपने देश और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा है। मैं इस समाज से अपराध और बुराइयां मिटाना चाहता हूँ, मुझे लगता है, कि पुलिस बनकर मैं ये काम कर सकता हूँ।
उमंग : अच्छे विचार हैं, लेकिन मुझे बचपन से ही बड़ी-बड़ी इमारतों को देखकर एक आकर्षक सा प्रतीत होता थाय़ किसी भी निर्माण को देखकर मुझे लगता था कि मुझे इंजीनियर बनना चाहिए।
अभय : हाँ, सबकी अपनी-अपनी इच्छा होती है। मुझे पुलिस वालों को देख कर उनके जैसा बनने की इच्छा होती थी, इसलिए मैंने बचपन से ही सोच लिया था कि मैं बड़ा होकर पुलिस बनूंगा और पुलिस सेवा को अपना करियर बनाऊंगा।
उमंग : तुम्हारी इच्छा जरूर पूरी होगी। तुम्हें आईपीएस की परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर देनी चाहिये। मुझे भी सिविल इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करनी है।
अभय : हाँ, हम दोनों कि अपनी-अपनी पसंद के करियर में सफलता प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना है।
उमंग : ऐसा ही होगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
लुप्त होते बचपन के खेलों पर चिंता जाहिर करते हुए दो मित्रों /सहेलियों के मध्य लगभग 60 शब्दों में एक संवाद लिखिए।
https://brainly.in/question/19922046
.............................................................................................................................................
बढ़ते मोबाइल चलन के दुष्परिणाम को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10862412
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○