अब पानी पिया जाए - वाक्य में वाच्य है -
1 point
क - कर्तृवाच्य
ख - कर्मवाच्य
ग - भाववाच्य
घ - सरल वाच्य
Answers
Answered by
1
अब पानी पिया जाए - वाक्य में वाच्य है -
इसका सही जवाब है :
ग - भाववाच्य
‘भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।
किसी वाक्य में वाच्य क्रिया का वह रूप है, जिससे ये पता चले कि वाक्य में कर्ता प्रधान है, कर्म प्रधान है अथवा भाव प्रधान है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12884842
निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए
1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)
2.पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े | (भाववाच्य में बदलिए)
3.हर्षिता रोज अखबार पढ़ती है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
4.मेरे द्वारा समय की पाबंदी पर निबंध लिखा गया । (कर्तृवाच्य में बदलिए)
Similar questions