Business Studies, asked by asthamkumar8662, 1 year ago

अब्राहम मस्लो की आवश्यकता सीढ़ी में सबसे उच्च आवश्यकता स्तर है-
(क)सुरक्षा आवश्यकता (ख) संबंध आवश्यकता
(ग) आत्म-संतुष्टि की आवश्यकता (घ) प्रतिष्ठा आवश्यकता I

Answers

Answered by TbiaSupreme
4

(ग) अपने जीवनवृत्ति की शुरुआत में मास्लो का रूझान मानव अभीप्रेरणा तथा व्यक्तित्व के अध्ययन की तरफ हो गया। इस क्षेत्र में उनके कार्य में रूढ़िवादी, व्यवहारवादी मनोवैज्ञानिको को विचलित कर दिया जिनकी अभिप्रेरणा तथा व्यक्तित्व की व्याख्या फेल हो गई जिसे मास्लो ने पु्र्ण व्यक्ति का नाम दिया। उनकी आवश्यकताओं के क्रमबद्ध अभिप्रेरणा के सिद्धांत, जो व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि के स्तर तक पहुंचाती है वह मानवीय मनोविज्ञान के निर्माण में एक सशक्त उत्प्रेरक के रूप में मानी गई। मास्लो ने बड़ी सफलतापूर्वक अपनी आवश्यकताओं, आत्म संतुष्टि व्यक्तियों तथा उच्च अनुभवों के सिद्धांतों में अभिप्रेरणा तथा व्यक्तित्व की दूरी को खत्म किया।

Answered by ContentBots1
0

मनुष्य की आवश्यकताएं असीमित हैं अपने इस सिद्धान्त में मास्लो ने मानव आवश्यकताओं के कई स्तर बताये जो ये हैं- 1 व्यक्तिगत आवश्यकता:-A दैहिक आवश्यकता , B सुरक्षा आवश्यकता । 2 सामाजिक आवश्यकता:-A समबद्धता एवं स्नेह की आवश्यकता, B सम्मान की आवश्यकता । 3 बौद्धिक आवश्यकता:-A आत्मसिद्धि की आवश्यकता ।

3) is correct

Similar questions