अबोध शब्द का अभिप्राय kya h
Answers
Answer:
अबोध का अर्थ होता है नादान। किसी विषय पर किसी की अनभिज्ञता को दर्शाने के लिए भी इस शब्द का उपयोग किया जाता है।
Explanation:
please mark me as brainlist
Answer:
अबोध शब्द का अभिप्राय है अज्ञान, नासमझ
Explanation:
अबोध का मतलब होता है जिसको किसी चीज़ का बोध न हो मतलब जिसको किसी चीज़ की जानकारी या समझ न हो
जहाँ पर भी ये भाव प्रकट करना हो कि व्यक्ति अज्ञानी है या नामसझ है , उसे कुछ नहीं पता है तो वहां पर अबोध प्रयुक्त किया जाता है I
जिसे अभी संपूर्ण ज्ञान न हो, जिसमे भले बुरे में फर्क करने का विवेक न हो , जिसके मन में छल कपट न हो , बिलकुल सीधा साधा हो ,जिसके पास बुद्धि की कमी हो या फिर ऐसा काम करे जो मुर्खता में आ जाये , इन सबको अबोध कहते हैंI
अबोध के उदाहरण :
वह ऐसे मरखता पूर्ण काम करता है जैसे की वह एक अबोध हो I
अबोध के पर्यायवाची:
नासमझ
अंधा
. अविवेकी
अबुध
बेसमझ
अविचारी
विवेकहीन
अमति
अनसमझा
अजान
अजानी